UP News : शॉर्ट सर्किट से प्राइवेट बस में लगी भीषण आग, बस जलकर खाक़
कोल्हुई थाना क्षेत्र में देर रात शॉर्ट सर्किट से एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते बस धू- धू कर जलने लगा और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई ।

mahrajhanj
3:13 PM, January 18, 2026
महराजगंज । कोल्हुई थाना क्षेत्र में देर रात शॉर्ट सर्किट से एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते बस धू- धू कर जलने लगा और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई ।
जानकारी के अनुसार, देर रात उस वक्त हड़कम्प मच गया जब बस में आग लग गयी और वह धू-धू कर जलने लगी। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों और बस मालिक की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई थी लेकिन दमकल की गाड़ी करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पेट्रोल पंप पास में होने के कारण बड़ा विस्फोट हो सकता था, जिससे भारी जान-माल का नुकसान संभव था।
बस मालिक ने घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट को बजह मान रहे हैं। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



