बंगाल में बोले पीएम मोदी- बंगाल से TMC के महाजंगलराज का जाना और भाजपा के सुशासन का आना बहुत जरूरी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे । उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया।

hugali
5:09 PM, January 18, 2026
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे । उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दो अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित भी किया । उन्होंने कहा कि "कल देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पश्चिम बंगाल से शुरू की गई। बंगाल को लगभग आधा दर्जन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिलीं। आज 3 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया गया। इनमें से एक ट्रेन मेरे संसदीय क्षेत्र काशी (वाराणसी) और बंगाल के बीच कनेक्टिविटी को और मज़बूत करेगी।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... यह जनसैलाब और आप सभी का उत्साह पश्चिम बंगाल की नई कहानी बता रहा है। बहुत बड़ी संख्या में माताएं, बहनें और किसान आए हैं। सभी एक ही आस लेकर आए हैं कि हमें असली परिवर्तन चाहिए। हर कोई 15 वर्ष के महाजंगलराज को बदलना चाहता है। अभी भाजपा ने बिहार में जंगलराज को एक बार फिर रोका है और अब पश्चिम बंगाल भी TMC के महाजंगलराज को बिदा करने के लिए तैयार हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आज ऐसे समय में सिंगूर आया हूं जब देश ने वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मनाई है। संसद में भी विशेष चर्चा करके वंदे मातरम् का गौरव गान किया है, पूरे देश, पूरी संसद ने ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को श्रद्धा भाव से नमन किया है। हुगली और वंदे मातरम् का रिश्ता और भी विशेष है, कहते हैं यही पर ऋषि बंकिम जी ने वंदे मातरम् को उसका पूर्ण स्वरूप दिया। जिस प्रकार वंदे मातरम् आजादी का उद्घोष बना, हमें वंदे मातरम् को पश्चिम बंगाल, भारत को विकसित बनाने का मंत्र भी बनाना है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बांग्ला भाषा और साहित्य बहुत समृद्ध है लेकिन बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा भी तब मिला जब आपने दिल्ली(केंद्र) में भाजपा की सरकार बनाई... भाजपा सरकार के प्रयासों से ही दुर्गा पूजा को UNESCO ने सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिया है। ये TMC वाले दिल्ली में सोनिया गांधी की सरकार में भागीदार थे तब इन्होंने यह क्यों नहीं किया?"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरा निरंतर प्रयास रहता है कि बंगाल के नौजवानों, किसानों, माताओं-बहनों की हर संभव सेवा करूं लेकिन यहां की TMC सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को आप तक ठीक से पहुंचने ही नहीं देती... इन्हें मुझसे, भाजपा से दुश्मनी है यह तो समझ आता है लेकिन TMC तो बंगाल के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल रही है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बंगाल से TMC के महाजंगलराज का जाना और भाजपा के सुशासन का आना बहुत जरूरी है। इसके लिए ईश्वर चन्द्र विद्यासागर द्वारा बताए रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने नारी शक्ति और युवा शक्ति को परिवर्तन का माध्यम बनाया था, अब बंगाल की बहन-बेटियों, नौजवानों को आवाज़ बुलंद करनी होगी। TMC के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और शिक्षा व्यवस्था भी माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है... इसलिए आपको आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देना है। भाजपा को आपका एक वोट पक्का करेगा कि यहां कॉलेजों में बलात्कार और हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगे, यह पक्का करेगा कि बंगाल में फिर से संदेशखाली जैसी घटना न हो, फिर से बंगाल में हज़ारों शिक्षक अपनी नौकरी नहीं खोएं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "TMC सरकार पश्चिम बंगाल, देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रही है इसलिए यहां के नौजवानों को खासतौर पर बहुत सावधान रहना है। TMC यहां घुसपैठियों को भांति-भांति की सुविधाएं देती है। घुसपैठियों को बचाने के लिए धरना प्रदर्शन करती है... बीते 11 वर्षों से केंद्र सरकार TMC सरकार को बार-बार चिट्ठी लिख रही है कि बंगाल के बॉर्डर पर फेंसिंग लगानी है इसके लिए जमीन चाहिए लेकिन TMC को कोई फर्क नहीं पड़ता। TMC ऐसे गिरोहों को सरंक्षण देती है जो घुसपैठियों को सुरक्षा देते हैं, उनके लिए फर्जी दस्तावेज़ बनाते हैं। समय आ गया है जब घुसपैठ को भी पूरी तरह रोकना होगा ।"



