UP News : यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत, घना कोहरा बना हादसे की वजह
यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण मंगलवार तड़के एक भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी । हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। जिसकी वजह से 8 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गयी।

mathura
6:03 PM, December 16, 2025
मथुरा । थाना बलदेव इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण मंगलवार तड़के एक भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी । हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। जिसकी वजह से 8 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों में तुरंत आग लग गई ।
मथुरा के थाना बलदेव इलाके में यमुना एक्सप्रेस पर एक बड़ा भीषण हादसा हो गया । इस हादसे में 8 बस और तीन छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसमें 13 व्यक्तियों की मौत हो गई वही दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
इस बारे में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हादसे के कारण रूट डायवर्जन भी किया गया है । वहीं जिलाधिकारी सीपी सिंह कर कहना है की बहुत ही दुखद और दर्दनाक हादसा हुआ है ।



