Sonbhadra News : जेई और बिजलीकार्मियों पर बत्तमीजी करने का आरोप लगा कांशीराम आवास के रहवासियों का सब स्टेशन पर हंगामा
रॉबर्ट्सगंज स्थित कांशीराम आवास में बकाया बिजली बिल को लेकर बिजली विभाग द्वारा चलाए गए अभियान से मंगलवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विभागीय कार्रवाई के तहत सैकड़ों आवासीय कनेक्शन काट दिए गए, जिसस.....

आक्रोशित रहवासियों को समझते सदर कोतवाल.....
sonbhadra
9:47 PM, December 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज स्थित कांशीराम आवास में बकाया बिजली बिल को लेकर बिजली विभाग द्वारा चलाए गए अभियान से मंगलवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विभागीय कार्रवाई के तहत सैकड़ों आवासीय कनेक्शन काट दिए गए, जिससे आक्रोशित रहवासियों ने बगल में स्थित सब स्टेशन पर पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान रहवासियों का आरोप है कि बिजली कर्मियों ने घरों में घुसकर कनेक्शन काटे और इस दौरान बदतमीजी भी की गई।
घरों में घुसकर कई स्थानों से काटे गए केबिल तार -
आवासीय महिलाओं अनीता, मुन्नी, पन्ना, रोशनी और गुलाब ने बताया कि बिजली बिल समय से नहीं आता, जिससे हर माह भुगतान संभव नहीं हो पाता। उनका कहना है कि एकाएक 40–50 हजार रुपये तक का बिल थमा दिया जाता है, जिसे चुकाना गरीब परिवारों के लिए असंभव है। रहवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि कनेक्शन काटने के दौरान प्रत्येक घर की केबिल को कई स्थानों से काट दिया गया। उनका कहना है कि यदि कनेक्शन काटना ही था तो पोल से काटा जा सकता था, घरों में घुसकर तार काटना उचित नहीं है।
बिजली कटौती से रहवासियों के समक्ष खड़ा हुआ पेयजल संकट -
फूल कुमारी, लालती, आशा और बसंती ने बताया कि बिजली विभाग की मनमानी चरम पर है। बिना पूर्व सूचना या बकाया भुगतान के लिए समय दिए बगैर सीधे कनेक्शन काट दिए गए। बिजली कटने से पेयजल संकट भी खड़ा हो गया है।
कोतवाल ने मामला कराया शांत -
हंगामे की सूचना पर सदर कोतवाल मौके पर पहुंचे और रहवासियों को समझा-बुझाकर स्थिति शांत कराई। वहीं मौके पर मौजूद जेई ने पुरे मामले पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया।



