UP Board Result : 10वीं-12वीं के छात्रों की बढ़ी धुकधुकी, जिले के 42 हजार छात्रों की किस्मत का फैसला आज
यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है। तिथि तय होते ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले 42 हजार विद्यार्थियों की..

sonbhadra
7:58 AM, April 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है। तिथि तय होते ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले 42 हजार विद्यार्थियों की धड़कनें बढ़ गई हैं।परीक्षाफल जारी होने की खबर के बाद शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है।
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा इस बार 77 केंद्रों पर 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को सप्ताह हो गई थी। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 4220 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें हाईस्कूल के कुल 25579 छात्र-छात्रा पंजीकृत रहे। इसमें 12736 छात्र और 12843 छात्राएं शामिल थीं। परीक्षा के दौरान 2121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह हाईस्कूल में कुल 23458 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। वहीं इंटर में कुल 9429 छात्र और 10291 छात्राओं सहित कुल 19720 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें 975 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 18745 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। मार्च में ही मूल्यांकन का कार्य भी पूर्ण हो गया। छूटे हुए छात्र-छात्राओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा का मौका दिया गया। इससे इस साल रिजल्ट भी पिछले साल की अपेक्षा विलंब से आ रहा है। 2024 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को ही जारी हो गया था, लेकिन इस बार 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जारी होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि "बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से परीक्षा कराई गई थी। जिले के विद्यार्थियों ने पूरी मेहनत से परीक्षा दी थी। परिषद ने समय तय कर दिया है, पिछले वर्षों की अपेक्षा परिणाम बेहतर आने की पूरी उम्मीद है। परिणाम को लेकर विभागीय तैयारी पूर्ण की गई है।"
वर्ष 2024 में यह रही स्थिति -
कक्षा - परीक्षार्थी शामिल हुए - उत्तीर्ण हुए - प्रतिशत
हाईस्कूल - 26922 - 21983 - 81.66%
इंटरमिडिएट - 18698 - 16752 - 89.59%