Sonbhadra News : विधायक खेल महाकुम्भ में महिलाओं और दृष्टिबाधितों के नाम रहा रविवार
विधायक खेल महाकुंभ के लिए रविवारका दिन ऐतिहासिक रहा। ब्रेन लिपि के जनक लूई ब्रेल के जन्मदिन पर रविवार को नगर के हाईडील मैदान परदृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ियों ने जमकर क्रिकेट खेला, इस दौरान पूरा.....

sonbhadra
8:05 AM, January 5, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । विधायक खेल महाकुंभ के लिए रविवारका दिन ऐतिहासिक रहा। ब्रेन लिपि के जनक लूई ब्रेल के जन्मदिन पर रविवार को नगर के हाईडील मैदान परदृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ियों ने जमकर क्रिकेट खेला, इस दौरान पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहत से गूँजता रहा। लोगों ने दृष्टिबधित खिलाड़ियों को खेलते देख जहाँ दातों तले उँगलियाँ दबा ली वहीं उनके हौसले को सलाम करने से भी नहीं रह पाए।
रविवार को रॉबर्ट्सगंज वॉरियर्स और चतरा वरीयर्ष के बीच मैच खेला गया, इससे पूर्व जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे वा अन्य ने ब्रेन लिपि के जनक लूई ब्रेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं दोनों टीमों के बीच जिलाधिकारी ने टॉस करा कर मैच का शुभारम्भ किया। रॉबर्ट्सगंज वॉरियर्स ने टॉस जीतकर चतरा वरीयर्ष को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वहीं चतरा वरीयर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 86 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉबर्ट्सगंज वॉरियर्स की टीम ने 5वें ओवर में इस लक्ष्य को प्राप्त कर 9 विकेट से मैच जीत लिया। मैच के बाद सभी दृष्टिबाधित खिलाडियों को एडीएम वागिश शुक्ला ने मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला बढ़ाया।
वहीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने विधायक खेल महाकुम्भ के आयोजन के लिए सदर विधायक का धन्यवाद किया।
विधायक खेल महाकुम्भ में रविवार महिलाओं को रहा समर्पित, मनाया गया पिंक डे -
इसके पश्चात पिंक डे का आयोजन किया गया, जिसमें महिला क्रिकेट, महिला रस्साकस्सी (अमृत खेल) तथा महिला कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। मजे की बात यह रही कि बड़ी संख्या में महिला दर्शक खेल का लुफ्त उठाया। इस दौरान पहले प्रकाश जीनियस और सहिजन कला के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्षा रूबी प्रसाद व ब्रम्हकुमारी आश्रम की संचालक सुमन ने दोनों टीमों के बीच टॉस कराकर मैच प्रारम्भ कराया। प्रकाश जीनियस स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर सहिजन कला को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सहिजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 3 विकेट खोकर 36 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते उतरी प्रकाश जीनियस की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर विजयी चौका लगाकर मैच जीत लिया। इस दौरान कमेंट्री साधना मिश्रा व सुप्रिया द्विवेदी तथा स्कोरर आकांक्षा व अंशिका रही।
तीसरा खेल महिलाओं के बीच कुर्सी दौड़ का खेल भी खेला गया जिसमें डॉ0 अनुपमा सिंह व श्वेता केसरी विजयी रही। चौथा खेल रस्सा कसी (अमृत खेल) का आयोजन भाजपा महिला मोर्चा के महिलाओं के बीच खेला गया, जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह की टीम विजयी रही। प्रतिभागी सभी महिला खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, डॉ0 अनुपमा सिंह व कवियित्री रचना तिवारी ने प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया।



