उन्नाव रेप पीड़िता ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से की मुलाकात, जमानत मिलने से नाराज है पीड़िता
यूपी के उन्नाव रेप केस मामले में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को ज़मानत मिलने से पीड़ित परिवार नाराज़ है। पीड़िता की मां अपनी निराशा और आक्रोश जाहिर करने के लिए दिल्ली में इंडिया गेट पर धरने पर बैठी

delhi
11:32 PM, December 24, 2025
यूपी के उन्नाव रेप केस मामले में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को ज़मानत मिलने से पीड़ित परिवार नाराज़ है। पीड़िता की मां अपनी निराशा और आक्रोश जाहिर करने के लिए मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने पहुंची थीं । हालांकि, उन्हें वहां से हटा दिया गया। जिसके बाद बुधवार शाम पीड़िता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाक़ात की है।
दरअसल, भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर को जमानत दी है। इसके विरोध में देर शाम रेप पीड़ित लड़की, उसकी मां और एक्टिविस्ट योगिता भयाना दिल्ली में इंडिया गेट के सामने धरने पर बैठ गईं। वे सेंगर की जमानत का विरोध कर रही थीं। आधी रात करीब साढ़े 11 बजे फोर्स पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने जबरन उन्हें वहां से उठा दिया। घसीटकर अपने साथ वैन में ले गई।
बुधवार को एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें रेप पीड़ित ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ कैसा व्यवहार किया।



