ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द, आगामी परीक्षा देने पर रोक
UPSC ने ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर एक्शन लेते हुए उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है । इसके अलावा खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी है ।
delhi
7:50 PM, July 31, 2024
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने महाराष्ट्र कैडर की विवादित ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर एक्शन लेते हुए उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है । इसके अलावा खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी है ।
पूजा पर उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी, पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने का आरोप था। UPSC ने दस्तावेजों की जांच के बाद पूजा को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया।
पूजा को एग्जाम में 2022 में 841वीं रैंक मिली थी। वे 2023 बैच की ट्रेनी IAS हैं। जून 2024 से ट्रेनिंग कर रही थीं।
पूजा खेडकर पर आईएएस बनने के लिए विकलांगता और ओबीसी के फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करने का आरोप है। इस संबंध में उनकी विभिन्न स्तरों पर जांच चल रही है। हाल ही में यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 की उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस (एससीएन) जारी किया था। जिसका जवाब । इसके साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज कराया था।
पूजा खेडकर को 25 जुलाई तक नोटिस का जवाब देना था, लेकिन उन्होंने 4 अगस्त तक का समय मांगा। जिसके बाद यूपीएससी ने उन्हें 30 जुलाई तक का समय दिया और स्पष्ट किया कि यह अंतिम मौका है, इसके बाद समय नहीं बढ़ाया जाएगा। लेकिन फिर भी खेडकर ने 30 जुलाई तक जवाब दाखिल नहीं किया।