Shahjahanpur news : पीड़ितों को न्याय दिलाने की कोशिश के लिए प्रतिपल प्रतिबद्ध - नवागत थाना अध्यक्ष
नवागत थाना अध्यक्ष श्यामवीर सिंह ने थाना परिसर में पत्रकारों के साथ मीटिंग की इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था और हो रहे अपराध जैसे मुद्दों पर चर्चा की ।

shahjahanpur
5:52 PM, January 4, 2026
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। रविवार को नवागत थाना अध्यक्ष श्यामवीर सिंह ने थाना परिसर में पत्रकारों के साथ मीटिंग की इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था और हो रहे अपराध जैसे मुद्दों पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों व आम नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिसके लिए वह पीड़ितों को न्याय दिलाने की कोशिश के लिए प्रति पल प्रतिबद्ध रहेंगे पीड़ित किसी भी समय थाने आकर सीधे हमसे मिलकर अपनी परेशानी बता सकते हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पूर्व में आपराधिक घटनाएं सामने आती रही हैं, उन्हें चिह्नित कर वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने पत्रकारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनहित से जुड़ी सूचनाएं समय-समय पर साझा की जाएं, जिससे अपराध नियंत्रण में और मजबूती लाई जा सके। भेंटवार्ता के दौरान क्षेत्र की कानून व्यवस्था, अपराध को रोकने को लेकर चर्चा हुई।



