तीन दिवसीय द्वितीय अन्डर 19 हैमरबाल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरा में आथ नेशनल हैमर बाल चैम्पियनशिप का शुभारंभ हुआ ।

sonbhadra
1:00 PM, November 18, 2025
विनोद धर (संवाददाता)
सोनभद्र ! आज विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरा में आथ नेशनल हैमर बाल चैम्पियनशिप का शुभारंभ हुआ । जिसमें मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड की टीमे प्रतिभाग कर रही है। मैच का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर द्वितीय अन्डर 19 हैमरबाल नेशनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता पहला मैच उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के द्वारा खेला गया। जिसमे उत्तराखंड की टीम विजेता रही। इस आशय की जानकारी सचिव दीपक श्रीवास्तव ने दी।



