इस केंद्रीय मंत्री ने जाति जनगणना पर कर दी राहुल गांधी का समर्थन
रांची में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जाति जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव के मांग के समर्थन में खड़े हो गए

delhi
12:05 AM, August 26, 2024
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान क्या बीजेपी के लिए लगातार ‘सिरदर्द’ बनते जा रहे हैं? मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद सबसे पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी के कोटे के अंदर कोटा के फैसले का विरोध किया, फिर यूपीएससी के लेटरल एंट्री के विज्ञापन का विरोध किया, इसके बाद विपक्ष के भारत बंद का समर्थन कर दिया । अब रांची में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जाति जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव के मांग के समर्थन में खड़े हो गए ।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'हमने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि हम चाहते हैं कि जाति आधारित जनगणना कराई जाए । इससे यह सुनिश्चित होगा कि सरकार के पास सही आंकड़े हैं । हालांकि, मैं नहीं चाहता कि जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक न हों । इससे दरार पैदा हो सकती है।' उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान देश के बड़े दलित नेताओं में शुमार थे ।
वहीं इस मामले में कांग्रेस ने रविवार को बड़ा दावा किया है। कांग्रेस ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 100 में से 74 फीसदी लोग इस पक्ष में हैं कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए।