Sonbhadra News : बाइक अनियंत्रित होकर टीपर से भिड़ी, बाइक सवार घायल
डाला बारी वैष्णो मंदिर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक बाइक और एक टीपर की भिड़ंत में बाइक सवार घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।

sonbhadra
8:14 PM, December 22, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बारी वैष्णो मंदिर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक बाइक और एक टीपर की भिड़ंत में बाइक सवार घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम लगभग छः बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बारी वैष्णो देवी मंदिर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार सुनील पटेल उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी कमहार डीह तेंदू ,राबर्ट्सगंज से दुद्धी की तरफ जा रहा था जो अनियंत्रित होकर टीपर में साइड से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसकी सूचना चोपन थाना व डाला पुलिस को सूचना दी गई जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने निजी साधन से बाइक सवार घायल को चोपन अस्पताल भेजवाया दिया और टीपर को डाला पुलिस कब्जे लेकर अग्रीम कारवाई जुट गई ।



