इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई, अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार को भी नई दिशा दिखाएगी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में विशाल जनसभा की. रैली में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की ।

motihari
12:51 AM, July 19, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में विशाल जनसभा की. रैली में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की । बिहार में विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र से मिली भरपूर मदद की बात करते हुए नीतीश ने पीएम मोदी को खूब सराहा । तारीफ और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एक ऐसा लम्हा आया, जब पीएम मोदी ने नीतीश की ओर देखते हुए विनम्रता से उनकी ओर हाथ जोड़ा और उनका धन्यवाद देते नजर आए ।
मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में तेजी से विकास कार्य हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य दोनों में एनडीए (NDA) की सरकार है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बिहार के शहरों को देश के प्रमुख औद्योगिक और पर्यटन केंद्रों के समकक्ष लाने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी को बनाना है।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी ने सड़क और रेल के विकास और इससे जुड़े कई चीजों का तोहफा दिया। पीएम पोदी ने कहा कि आज बिहार में रोड, रेल का खूब विकास हो रहा है।
पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में लोगों को प्रमाण किया। उन्होंने कहा कि राधामोहन सिंह मुझे हमेशा चंपारण आने का मौका देते रहते हैं। यह धरती चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास बनाया है। इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई। अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार को भी नई दिशा दिखाएगी। आज मैं विकास परियोजनाओं की बधाई देता हूं।
जनसभा में प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से महिलाओं, किसानों और युवा वर्ग के लिए कई कल्याणकारी घोषणाएं कीं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बताया कि बिहार में अब लगभग 3.5 करोड़ महिलाओं के जन-धन खाते हैं और सरकारी योजनाओं का धन सीधे इन खातों में ट्रांसफर हो रहा है। प्रधानमंत्री ने ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर 1.5 करोड़ महिलाएं लखपति बन चुकी हैं, जिनमें बिहार की 20 लाख महिलाएं शामिल हैं।
युवाओं के हित में मोदी ने खासकर रोजगार संबंधी कई कदम बताए। उन्होंने 1 अगस्त से एक नई योजना लागू करने की घोषणा की, जिसमें निजी क्षेत्र में प्रथम नियुक्ति पाने वाले युवाओं को केंद्र सरकार 15,000 रुपये देगी। इस योजना पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और बिहार के युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा।