Sonbhadra Update News : अनियंत्रित टैंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर घायल
कोतवाली ओबरा क्षेत्र के ग्राम परसोई में गाय बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टैंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर घायल हो गए ।
.jpg)
sonbhadra
7:56 PM, April 23, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा संवाददाता
चोपन (सोनभद्र) । कोतवाली ओबरा क्षेत्र के ग्राम परसोई में गाय बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टैंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसूरज 38 वर्ष पुत्र स्व0 रामसुभक अपने परिवार के साथ आधार कार्ड अपडेट करने ओबरा गया था । शाम को ओबरा से जुगैल पिपरा अपने गांव टैंपो से लौटते वक्त परसोई के बीच रास्ते में गाय को बचाने के चक्कर में टैंपो पलट गयी । जिसमें रामसुरज की मृत्यु हो गयी जबकि कौशिल्या पत्नी रामसुरज 32 वर्ष पुत्री सुमन 5 वर्ष घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है ।