Sonbhadra update news : मारकुंडी घाटी उतरते समय लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर खलासी बचे सुरक्षित
मारकुंडी पुरानी घाटी चावल लदी लोड ट्रक उतरते समय घाटी के तीसरे मोड़ पर अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिसमें सवार चालक और खलासी को हल्की फुल्की चोट के साथ सुरक्षित बच गए

फोटो : मारकुंडी घाटी में चावल लोड ट्रक पलटी हुई
sonbhadra
11:20 AM, May 6, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज सुबह 5 बजे के लगभग मारकुंडी पुरानी घाटी चावल लदी लोड ट्रक उतरते समय घाटी के तीसरे मोड़ पर अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिसमें सवार चालक और खलासी को हल्की फुल्की चोट के साथ सुरक्षित बच गए, मौके पर पहुची पुलिस चालक और खलासी को केबिन से सुरक्षित निकाल कर प्राथमिक उपचार हेतु निजी चिकत्सालय भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार ट्रक चालक चंदन कुमार 30 वर्ष पुत्र बृजबिहारी निवासी बंसतपुर जिला बलिरामपुर छत्तीसगढ़ जो लखनऊ से चावल लोड कर छत्तीसगढ़ जा जा रही था इसी दौरान आज अलसुबह 5 बजे के लगभग मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय घाटी के तीसरे मोड़ पर लोड ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिसकी जानकारी डायल 112 पुलिस व गुरमा चौकी प्रभारी धर्म नारायण भागर्व अपने दलबल के साथ पहुंच कर चालक और खलासी को सुरक्षित निकाल कर प्राथमिक उपचार हेतु निजी चिकित्सालय भेज दिया।