Sonbhadra News : विधायक खेल महाकुम्भ के छठे दिन छः टीमों ने किया अगले चक्र में प्रवेश
इन दिनों नगर के प्रतिष्ठित ग्राउंड हाईडील मैदान में आयोजित विधायक खेल महाकुम्भ का रोमांच अपने चरम पर है। पारम्परिक खेलों जैसे टायर दौड़ गिल्ली-डंडा आदि खेलों से शुरू हुए विधायक खेल महाकुंभ के छठवें....

खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देते सदर विधायक भूपेश चौबे व अन्य.....
sonbhadra
10:21 PM, December 30, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । इन दिनों नगर के प्रतिष्ठित ग्राउंड हाईडील मैदान में आयोजित विधायक खेल महाकुम्भ का रोमांच अपने चरम पर है। पारम्परिक खेलों जैसे टायर दौड़ गिल्ली-डंडा आदि खेलों से शुरू हुए विधायक खेल महाकुंभ के छठवें दिन कैनवस क्रिकेट के मुकाबले में छः टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड भी खिलाड़ियों के जज्बे के आगे हारती नजर आयी।
आज का पहला मुकाबला इंद्रपुरी कालोनी और संतजेवियर्स के बीच खेला गया, जिसमें इंद्रपुरी की टीम विजयी रही, वहीं दूसरा मुकाबला भाजपा युवा मोर्चा और बनारस पाली व हर्ष चिल्ड्रेन के बीच खेला गया, जिसमें बनारस पाली व हर्ष चिल्ड्रेन क्लिनिक ने 7 विकेट से जीत कर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। आज का तीसरा मुकाबला आदर्श इंटर कॉलेज और बेठीगांव के बीच खेला गया, जिसमें बेठीगांव की टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल कर अगले राउंड में जगह बनाया। वहीं चौथा मैच मून लाइट और नव युवक मंगल दल के बीच खेला गया, जिसे मुन लाइट की टीम ने 5 रनों से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। पांचवा मुकाबला बुडहर और रघुनाथपुर के बीच खेला गया, जिसे बूड़हर की टीम 5 विकेट से जीत कर अगले राउंड का टिकट कटाया। वहीं आज का आखिरी मुकाबला दुरावल और रॉबर्ट्सगंज नगर के बीच खेला गया, जिसे रॉबर्ट्सगंज नगर की टीम ने 32 रनों से जीतकर आगामी चक्र में अपनी जगह पक्की कर ली।
कार्यक्रम में के दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे ,संत कीनाराम के प्राचार्य डॉ0 गोपाल सिंह, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस पूर्व शहर अध्यक्षराजीव त्रिपाठी, रॉबर्ट्सगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा, भाजपा जिला मंत्री संतोष शुक्ला, भाजपा वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, मनोज सोनकर, प्रभात पटेल, विपिन तिवारी, महेवा प्रधान निशांत पटेल, राजेश चौबे, विकास मिश्रा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।



