Sonbhadra update news : तेज रफ्तार की कहर : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत
मारकुंडी मुख्य राज मार्ग ओबरी स्थित बीती रात लगभग 10:30 बजे सड़क पार करतें समय अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई

sonbhadra
12:26 PM, March 16, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । चोपन थाना के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग ओबरी स्थित बीती रात लगभग 10:30 बजे सड़क पार करतें समय अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार चंदा देवी 35 वर्ष के लगभग पत्नी बुल्लू निवासी मारकुंडी ओबरी टोला अपने घर से महज कुछ दूरी पर सड़क पार करते समय रात के अंधेरे में तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात वाहन कुचल जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।