Sonbhadra Update News : ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसे बाइक सवार, तीन की मौत, एक जख़्मी
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी पुलिया के पास बांस लदे ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसे बाइक सवार दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। घायल युवक का..

घटना के बाद विलाप करते परिजन.....
sonbhadra
10:10 PM, December 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी पुलिया के पास बांस लदे ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसे बाइक सवार दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। घायल युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चेरी भेजवा दिया है।
ये है मामला -
मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ निवासी राजगढ़ निवासी रवि शर्मा (22वर्ष) पुत्र दीप नारायण, मनीष शर्मा (20वर्ष) पुत्र दीप नारायण, शुभम शर्मा (20वर्ष) पुत्र गुलशन शर्मा तथा अविनाश (21वर्ष) पुत्र स्व0 रामनरेश एक ही बाइक पर सवार होकर सोनभद्र घूमने के लिए आए थे। घूमने के बाद सभी एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे जैसे ही मरकरी पुलिया के पास पहुँचे थे तभी आगे चल रही बांस लदी ट्रैक्टर-ट्राली में घूस गए, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं सुचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुँचे कोतवाल माधव सिंह ने सभी घायलों को अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने दो सगे भाइयों रवि, मनीष और शुभम को मृत लाया घोषित कर दिया जबकि अविनाश का गंभीर अवस्था में वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
मनीष का था आज जन्मदिन -
दो सगे भाइयों में से एक मनीष का आज जन्मदिन था, जन्मदिन की पार्टी को लेकर चारों युवक पार्टी करने के उद्देश्य से घूमने सोनभद्र आये थे और वापस लौट रहे थे। जैसे ही ये बाइक मरकरी पुलिया के पास पहुँची तभी आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घूस गए, जिससे सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।
सीओ सीटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि "तीनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चेरी भेजवा दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।"



