Sonbhadra News : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में फूंका बांग्लादेश का पुतला
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा और हिंदू युवक दीपू दास के निर्मम हत्या के विरोध में देशभर में आक्रोश फैल गया है। इसके विरोध में ओबरा में कई हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया।

sonbhadra
8:14 PM, December 25, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा और हिंदू युवक दीपू दास के निर्मम हत्या के विरोध में देशभर में आक्रोश फैल गया है। इसके विरोध में आज सोनभद्र जिले के ओबरा नगर में कई हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
काशी प्रांत धर्म प्रसार नरसिंह त्रिपाठी के नेतृत्व में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। उन्होंने बांग्लादेश का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया और युसूफ खान मुर्दाबाद, बांग्लादेश मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपने हाथों में झंडा और बैनर लिया था । वे ओबरा नगर में स्थित राम मन्दिर प्रांगण में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से जुलूस निकाल कर नारे लगाते हुए सुभाष तिराहे पर पहुंचे। जहां उनके द्वारा बांग्लादेश का पुतला जलाया गया।
हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर ऐसे ही हिंसा होती रही तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज इस अन्याय के खिलाफ सड़क से संसद तक अपनी आवाज उठाएगा। विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत धर्म प्रसार प्रकोष्ठ के नेता नरसिंह त्रिपाठी ने इस दौरान आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से बांग्लादेश सरकार के इशारे पर हिंदू समाज के लोगों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को सड़कों पर जिंदा जलाया जा रहा है निर्वस्त्र कर पीटा जा रहा है।और महिलाओं के साथ अभद्रता की जा रही है। त्रिपाठी ने केंद्र और राज्य सरकारों से बांग्लादेश के खिलाफ ठोस निर्णय लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस मामले पर ध्यान नहीं देगी तो देश का युवा बजरंग दल के नेतृत्व में बांग्लादेश की ओर कूच करने से पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान बजरंग दल और हिंदू विश्व परिषद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे



