Sonbhadra Update News : सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, महाकुम्भ से लौट रहे थे घर
अंबिकापुर वाराणसी मार्ग पर रविवार की सुबह 6:00 बजे बोलेरो और ट्रक ट्रेलर के टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई । वहीं साथ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
.jpg&w=3840&q=75)
सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ी
sonbhadra
2:34 PM, February 9, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी (सोनभद्र) । अंबिकापुर वाराणसी मार्ग पर रविवार की सुबह 6:00 बजे बोलेरो और ट्रक ट्रेलर के टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई । वहीं साथ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । उपचार के दौरान घायलों में से तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
प्रयागराज कुंभ से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो वाहन रविवार की सुबह 6:00 बजे बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रेलर ट्रक से टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो के पर कच्चे उड़ गए बोलेरो में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं अन्य सात लोग घायल हो गए घायलों में ढाई वर्ष का बालक भी बताया जा रहा है घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस की मदद से सभी घायलों को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया उपचार के बाद शिक्षकों ने तीन लोगों की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि सभी फ्लोर में सवार लोग प्रयागराज कुंभ से वापस छत्तीसगढ़ अपने घर जा रहे थे और चालक को नींद लग जाने की वजह से हादसा हुआ।
घायलों में 33 वर्षीय रामकुमार यादव पुत्र चक्रधर यादव सूरजगढ़ थाना पुषौर जिला रायगढ़ ,58 वर्षीय दीलीप देवी पत्नि चक्रधर यादव ,6 वर्षीय अभिषेक यादव पुत्र रामकुमार, 4 वर्षीय अहान यादव पुत्र रामकुमार ,36 वर्षीय योगी लाल निवासी मानिक पुत्र ठाकुर राम यादव थाना सरया जिला सारंगगढ़ छत्तीसगढ़ ,ढाई वर्षीय हर्षित यादव पुत्र योगी लाल यादव ,32 वर्षीय सुरेन्द्री देवी पत्नि जोगी लाल है वहीं
मृतकों में 30 वर्षीय लक्ष्मीबाई पत्नि रामकुमार ,37 वर्षीय अनिल प्रधान केशपाली थाना पुसौर जिला रायगढ़,58 वर्षीय ठाकुर राम यादव पुत्र,घसिया यादव ,56 वर्षीय रूक्मणी यादव पत्नि ठाकुर कुमार यादव की मौत हो गई।