सोनभद्र अंडर 23 क्रिकेट : उद्घाटन मैच में रेनुकूट की टीम ने म्योरपुर को 84 रनों से किया पराजित
अंबेडकर स्टेडियम ओबरा में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर 23 क्रिकेट का आयोजन अंबेडकर स्टेडियम ओबरा में किया गया। उद्घाटन मैच रेनुकूट ने म्योरपुर को हराकर जीता।

sonbhadra
7:31 PM, December 27, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । अंबेडकर स्टेडियम ओबरा में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर 23 क्रिकेट का आयोजन अंबेडकर स्टेडियम ओबरा में किया गया। जिसमें हमारे आज के बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे नायब तहसीलदार रजनीश यादव, मनीष सूद, रमेश सिंह यादव एसोसिएशन के तरफ से शिशिर शर्मा,विवेक मल्होत्रा, इमरान अहमद, सतीश यादव, अमरजीत मित्रा ,नवाब चौधरी, महेश अग्रवाल,मौजूद रहे ।
लीग मैच का उद्घाटन मैच रेणुकूट बनाम म्योरपुर के बीच खेला गया । जिसमें टॉस जीत के म्योरपुर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया रेणुकूट के तरफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रनों का लक्ष्य दिया । रनो पीछा करने उतरी म्योरपुर की टीम 184 पे ऑल आउट हो गई। रेणुकूट की टीम ने यह मुकाबला 46 रनों से अपने नाम किया
रेणुकूट की ओर से सबसे ज्यादा रन विनय ने 80 रन 61 गेंद खेल के बनाए म्योरपुर की तरफ से प्रतिक सिंह 54 रन 47 गेंद खेल के बनाए
वहीं गेंदबाजी में अनिकेत ने 37 देकर 3 विकेट प्राप्त किए आज के मैच में निर्णायक की भूमिका आशीष , अभिजीत मौजूद रहे स्कोरर की भूमिका में वैज खान मौजूद रहे



