Sonbhadra News : मधुमक्खियों के हमले से युवक अचेत, रेफर
खेत में काम करते समय मधुमक्खियों ने युवक को बनाया अपना निशाना

सोनभद्र
8:45 PM, March 20, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के मुड़ीसेमर निवासी एक युवक मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव में गुरुवार की दोपहर 3 बजे जेसीबी से खेत की मिट्टी बराबर कर रहे चालक ओमप्रकाश 26 वर्ष पुत्र नंदु मेहता निवासी ग्राम मुड़ीसेमर, थाना विंढमगंज को पलाश के पेड़ में लगे मधुमक्खीयों के झुंड ने हमला कर दिया ,जिससे चालक खेत में गिरकर अचेत हो गया। अचेतावस्था मे पड़ा हुआ देख खेत मालिक ने ग्रामीणों की मदद से मधुमखियो के चंगुल से युवक को बचाते हुए ऐम्बुलेंस से म्योरपुर सीएचसी मे भर्ती कराया।परन्तु 1 घंटे तक युवक के हालत मे कोई सुधार नहीं होने पर उसे परिजनों ने निजी वाहन से शाम 5.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मे लाकर भर्ती कराया गया।जहाँ ड्यूटी मे तैनात डॉ मनोज एक्का ने ईलाज कर ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।