Sonbhadra News : नमो मैराथन में दिखा युवाओं का जोश, बोले- हर वर्ष हो ऐसा आयोजन
जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर पहली बार नमो मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन रन इंडिया फिट इंडिया की तर्ज पर किया गया। रॉबर्ट्सगंज के चूर्क क्षेत्र में आयोजित....

sonbhadra
9:32 PM, September 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर पहली बार नमो मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन रन इंडिया फिट इंडिया की तर्ज पर किया गया। रॉबर्ट्सगंज के चूर्क क्षेत्र में आयोजित इस मैराथन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।मैराथन में छात्रों के लिए 8 किलोमीटर और छात्राओं के लिए 4 किलोमीटर की दौड़ रखी गई।
सबसे पहले बालकों की दौड़ होटल अविनाश से शुरू होकर चुर्क बाजार पुलिस लाइन होते हुए सर्किट हाउस पर समाप्त हुई। बालकों की मैराथन युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भाई पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं बालिकाओं की दौड चुर्क बाजार से पुलिस लाइन होते हुए सर्किट हाउस तक संपन्न हुआ। बालिकाओं के मैराथन को मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस दौरान सीडीओ जागृति अवस्थी ने कहा कि भाग लेने वाले खिलाड़ियों से प्रेरणा लेते हुए कम संसाधनों में फ़ीट रहने के लिए दौड़ना शुरू करे और अपने जीवन का हिस्सा बनाये वही सभी को इस आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया।
विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए थे। प्रथम स्थान पर 21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर 11 हजार रुपए और तृतीय स्थान पर 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया, इसके अलावा सात अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान दौड़ में भाग लेने वाली छात्र-छात्राओं ने कहा कि आयोजन में भाग लेकर बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन खेल मैदान की कमी उनको खलती है।
वहीं बालकों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बाबू लाल राजभर ने आयोजन समिति को प्रतियोगिता कराने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मैराथन का आयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से हुआ ऐसा आयोजन होता रहेगा तो खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। इस तरह के आयोजन जिले में नियमित रूप से होने चाहिए।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि अनोखी मैराथन का उद्देश्य नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करना, जो मैराथन सोनभद्र के विकास के विजन को पूरा करेगी।
इस दौरान नमो मैराथन में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को टी-शर्ट एवं राज्यमंत्री संजीव गौड ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।कार्यक्रम में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल और समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।