Sonbhadra News : ओबरा में “नई उड़ान नई पहचान” कार्यक्रम संपन्न, असफल बच्चों को मिली नई दिशा
राष्ट्रीय नव निर्माण सेना ट्रस्ट के तत्वाधान में सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ओबरा में क्रांतिकारी भगतसिंह जी के चित्र बनाने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

sonbhadra
10:09 PM, September 16, 2025
घनश्याम पांडेय/राहुल सिंह (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । राष्ट्रीय नव निर्माण सेना ट्रस्ट के तत्वाधान में सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ओबरा में क्रांतिकारी भगतसिंह जी के चित्र बनाने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में दर्जनों बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से आठ बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इसी अवसर पर “नई उड़ान नई पहचान” कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनन्द पटेल दयालु ने किया।
अध्यक्षता कर रहे श्री आनन्द पटेल दयालु ने कहा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्रांतिकारी विचारधाराओं को लोगों में आत्मसात करना जिससे वह डॉक्टर बने, इंजीनियर बने, नेता बने, बिजनेसमैन बने, अध्यापक बने, सबसे पहले वह देशभक्त बने। इसके लिए बचपन से ही उन्हें क्रांतिकारियों के बारे में बताना होगा और क्रांतिकारी भगतसिंह जी के जयंती महीने के उपलक्ष में यह अनोखी पहल उन बच्चों को उत्साहित करने के लिए है, जो कम नंबर पाते हैं या असफल हो जाते हैं।
तीन बार हाई स्कूल में फेल होने के बाद क्रिकेट का भगवान माना जाता है सचिन तेंदुलकर हाई स्कूल से ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए, धीरूभाई अंबानी देश के सबसे बड़े बिजनेसमैनों में एक रहे। थॉमस अल्वा एडिसन को स्कूल से निकाल दिया गया यह कहकर कि यह कमजोर बच्चा है, स्कूल में पढ़ने लायक नहीं है। उसकी मां ने उसकी साड़ी का सबसे बड़ा वैज्ञानिक बना दिया। उसने विद्युत बल्ब बनाकर इतिहास रचा। तमाम ऐसे बच्चे इतिहास बना सकते हैं जिन्हें समाज हेय दृष्टि से देखता है, माता-पिता भी हेय दृष्टि से देखते हैं और कहते हैं कि यह बच्चा कुछ नहीं कर सकता। फेल वह केवल एक कागज के टुकड़े में हुआ है, वह मां-बाप के दिल का टुकड़ा है, वह समाज और देश का भविष्य बन सकता है, बस उसे संवारने की जरूरत है। इसी बात का अहसास कराने यह कार्यक्रम राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट लेकर आई है।
शिक्षा प्रणाली के दोष को प्रेक्टिकल समझने के लिए अध्यक्षता कर रहे श्री आनन्द पटेल दयालु जी ने क्रांतिकारियों की फोटो पहचान के लिए “क्रांतिकारी ओबरा पुरस्कार” देने की बात कही। बच्चों से पहचान कराई, लेकिन कोई पहचान नहीं पाया।
और इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महताब आलम ने किया।
इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य परीक्षा में असफल हुए बच्चों को प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को नई दिशा प्रदान करना रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती चांदनी देवी (अध्यक्षा नगर पंचायत ओबरा) ने बच्चों से कहा कि असफलता अंत नहीं, बल्कि आगे बढ़ने का पहला कदम है। जीवन में सफलता पाने के लिए धैर्य, मेहनत और सकारात्मक सोच सबसे बड़ा हथियार हैं। उन्होंने कहा कि “हर बच्चा अनमोल है, उसकी प्रतिभा केवल अंकों में नहीं आंकी जा सकती। हम सबकी जिम्मेदारी है कि बच्चों को असफलता से ऊपर उठने की प्रेरणा दें, उन्हें उनकी क्षमता का अहसास कराएं और उनका मनोबल बढ़ाएं। तभी राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी।”
संरक्षक श्री सत्येंद्र सिंह नेता ने अपने संबोधन में कहा कि असफलता से हताश होने के बजाय बच्चों को अपनी क्षमताओं को पहचानना चाहिए और समाज भी ऐसे बच्चों का मनोबल बढ़ाने में सहयोग करे। उन्होंने आश्वस्त किया कि संगठन हमेशा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना के राष्ट्रीय संरक्षक श्री धनराज सिंह ने बच्चों से अपने विचार और अनुभव साझा किए और कहा कि हम सभी लोग अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर चुके हैं और लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए काम कर रहे हैं। आप केवल कागज के टुकड़े में फेल हो सकते हैं, वह आपका भविष्य नहीं हो सकता। कई छात्र-छात्राओं ने मंच पर आकर संकल्प लिया कि वे फिर से बेहतर तैयारी के साथ नई ऊँचाइयों को छुएंगे।
“नई उड़ान नई पहचान” कार्यक्रम ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और संदेश दिया कि हर असफलता में एक नई सफलता की शुरुआत छिपी होती है।
राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना के राष्ट्रीय योग गुरु श्री झल्लन शर्मा जी ने योग प्रशिक्षका कुमारी प्रिया, कुमारी चंचला, कुमारी आंचल चौहान ने सभी को संयुक्त रूप से स्वस्थ रहने की विधा बताई – जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी देश और समाज के लिए कुछ कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन आयोजक जनाब महताब आलम (संस्थापक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) ने किया।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती अलका वर्मा, श्री विकास कुमार गौड़ (प्रदेश सचिव), श्री शरीफ खान (प्रदेश सचिव), जनाब शिब्बु शेख (जिलाध्यक्ष), श्री संतोष कनौजिया (पूर्व जिलाध्यक्ष) समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
---