Sonbhadra News : नम आँखों से पहलगाम के शहीदों को युवाओं ने दिया श्रद्धांजलि
पहलगाम के शहीदों को युवाओं ने दिया श्रद्धांजलि

पहलगाम के शहीदों को युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
sonbhadra
9:17 PM, April 24, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । नगर के शहीद स्थल पर गुरुवार की देर शाम को दर्जनों युवाओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया।इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।नम आँखों और भारी मन से युवाओं ने डाला स्थित शहीद स्थल पर कैंडल जलाकर डाला बाजार होते हुए वापस पुनः शहीद स्थल तक मौन धारण कर शांतिपूर्ण तरीके से पद यात्रा किया करते हुए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की सभा में मौजूद युवा न सिर्फ शोक में डूबे थे, बल्कि इस क्रूर घटना के खिलाफ उनका गुस्सा भी साफ झलक रहा था। उन्होंने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की और सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।इस मौके पर सुधीर पाठक उर्फ मोनू धर्मवीर,करन,राजा, मुकेश,राज कुमार,राजा,वृज किशोर, तन्मय,ऋतिक,राजन, त्रिलोकी राय,सुजल,विरू आदि लोग मौजूद रहे।