Sonbhadra News : भीषण ठंड में यात्री शेड में सोने को मजबूर हुआ युवक, सुबह मिला शव
गुरुवार की सुबह जब लोग मकर संक्रांति की तैयारी कर रहे थे तभी नगर पंचायत क्षेत्र के डाला शहीद स्थल स्थित बस स्टैंड के यात्री शेड में एक युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया ।

sonbhadra
9:35 PM, January 15, 2026
एम शर्मा/घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । यूं तो प्रशासन का दावा है कि भीषण शीतलहरी में किसी को भी खुले में सोने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। लेकिन सरकारी दावा आखिर सरकारी ही होता है। गुरुवार की सुबह जब लोग मकर संक्रांति की तैयारी कर रहे थे तभी नगर पंचायत क्षेत्र के डाला शहीद स्थल स्थित बस स्टैंड के यात्री शेड में एक युवक का शव मिलने के बाद न सिर्फ हड़कंप मच गया बल्कि प्रशासनिक दावे की पोल खुल गयी।
मृतक नशे का आदि था। लेकिन लोग मौत की वजह कड़ाके की ठंड को बता रहे हैं। लोगों ने नगर प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है ।
शव की पहचान सत्यवान गिरी के रूप में हुई, जो डाला क्षेत्र में पूर्व में पेशे से वाहन चालक का कार्य करता था । बताया जा रहा है कि मृतक गत बीते कई वर्षों से नशे की लत की गिरफ्त में आ गया । जिससे उसे वाहन चालक की नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
लोगों का कहना है कि मृतक नगर क्षेत्र में दिन में इधर-उधर भटकता नजर आया करता था पर कड़ाके की ठंड की रात में डाला शहीद स्थल स्थित बस स्टैंड के यात्री शेड में ही पूरी रात गुजरता था ।
गुरुवार की सुबह सत्यवान गिरी की मौत की खबर मिलते रिश्तेदार भी पहुंच गए और सामाजिक कार्यकर्ता भी दाहसंस्कार के लिए जुट गए ।



