Sonbhadra news : पंखा लगाते समय विद्युत करेंट के चपेट में आने से युवक की मौत, कोहराम
ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला बेसाहूखाड़ी (चेरवानी) में विद्युत करेंट लगने से एक युवक की मौत की हो गई।

sonbhadra
9:56 AM, July 22, 2025
पी.के. विश्वकर्मा (संवाददाता)
◆ स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा की घटना
कोन (सोनभद्र ) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला बेसाहूखाड़ी (चेरवानी) में विद्युत करेंट लगने से एक युवक की मौत की हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज चेरो (26) पुत्र पुत्र विशुनदयाल बीती रात करीब 10.30 बजे अपने घर में घरेलू बिजली में पंखे का प्लक लगा रहा था कि अचानक करेंट की चपेट में आ गया जिससे मनोज की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सुचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण भारती मौके पर पहुंचे व परिजनों को ढाढंस देते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि स्थानीय थाने को सुचना दे दिया गया है सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह कोन पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेजने की कार्रवाई में जुटी गई है। मनोज की पत्नी समेत परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है।