Sonbhadra News : CISF संरक्षिका ने गणेश चतुर्थी पर किया विशाल भंडारे का आयोजन
एनटीपीसी रिहंद स्थित सीआईएसएफ इकाई ने आज गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया, जिसमें सीआईएसएफ कर्मियों की पत्नियों और बच्चों के कल्याणकारी संगठन "संरक्षिका" द्वारा एक विशाल भंडारे......

sonbhadra
8:38 AM, August 31, 2025
जनपद न्यूज़ ब्यूरो
शक्तिनगर । एनटीपीसी रिहंद स्थित सीआईएसएफ इकाई ने आज गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया, जिसमें सीआईएसएफ कर्मियों की पत्नियों और बच्चों के कल्याणकारी संगठन "संरक्षिका" द्वारा एक विशाल भंडारे (सामुदायिक भोज) का आयोजन किया गया। यह आयोजन सीआईएसएफ परिसर में हुआ और इसमें बल के सदस्यों, उनके परिवारों और एनटीपीसी रिहंद संयंत्र तथा स्थानीय प्रशासन के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही, जिन्होंने उत्सवपूर्ण और आध्यात्मिक माहौल में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक अनिल श्रीवास्तव, सीआईएसएफ के उप कमांडेंट विशाल लक्ष्मण होल्कर, और एजीएम (एचआर) बी.के. पांडे शामिल थे। उनकी उपस्थिति ने सीआईएसएफ और एनटीपीसी प्रबंधन के बीच मजबूत संबंध को रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम की शोभा सीआईएसएफ/अग्निशमन विंग के सहायक कमांडेंट आलोक कुमार चौधरी और बिजयपुर के थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने भी बढ़ाई। इनके अलावा, इंस्पेक्टर यू.बी. मिश्रा, इंस्पेक्टर के.के. सिंह, इंस्पेक्टर बीरबल सिंह, इंस्पेक्टर राधेश्याम और इंस्पेक्टर रामग्या मौर्य सहित कई अन्य वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारी और सभी रैंक के कर्मी भी उपस्थित थे।
संरक्षिका समिति ने अपने समर्पित प्रयासों से यह सुनिश्चित किया कि भंडारा एक शानदार सफलता हो, जिसने समुदाय को एक साथ आने और गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर को मनाने का मंच प्रदान किया।