Sonbhadra News : यूथ कांग्रेस ने 'बेरोजगार दिवस' के रूप मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
आज रॉबर्ट्सगंज नगर के रेलवे क्रॉसिंग स्थित युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आवास के पास युवा कांग्रेसियों ने पुलिस द्वारा हॉउस अरेस्ट करने के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 'बेरोजगार दिवस' के.....

sonbhadra
10:52 PM, September 17, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज रॉबर्ट्सगंज नगर के रेलवे क्रॉसिंग के पास युवा कांग्रेसियों ने पुलिस द्वारा हॉउस अरेस्ट करने के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 'बेरोजगार दिवस' के रूप में मनाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बेरोजगार चोर-गद्दी छोड़ का बैनर लगाकर और चाय बेचकर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशांक मिश्र ने कहा कि "देश का नौजवान अपने भविष्य को लेकर चिंतित है, लेकिन भाजपा सरकार को युवाओं के रोजगार की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगी शिक्षा के बावजूद सरकार नौजवानों के लिए रोजगार और नौकरी की कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है। मिश्र ने प्रधानमंत्री के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने नौजवानों को पकौड़ा तलने की दुकान लगाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा का भविष्य इस तरह की दुकानदारी से नहीं संवर सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा अब हवा-हवाई साबित हो रहा है। देश में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसे नौजवानों के रोजगार और भविष्य की चिंता है।"
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, जिला महासचिव रोहिल मिश्रा, शहर अध्यक्ष अनुपम द्विवेदी, जितेंद्र देव, प्रांजल श्रीवास्तव, रोहित मिश्रा, अनुज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।