Sonbhadra News : धूमधाम से पूजे गए आदि शिल्पी 'विश्वकर्मा'
आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को जनपद में धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। दर्जनों स्थानों पर मूर्ति स्थापित कर आदि शिल्पी की पूजा की गई....

sonbhadra
12:03 AM, September 18, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को जनपद में धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। दर्जनों स्थानों पर मूर्ति स्थापित कर आदि शिल्पी की पूजा की गई। काष्ठकर्मी, लौहकर्मी जनों के साथ ही अभियांत्रिकी प्रतिष्ठानों में भी लोगों ने विधि-विधान से बाबा विश्वकर्मा की पूजा की। विश्वकर्मा पूजा के मद्देनजर राबर्ट्सगंज नगर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से ही काफी चहल-पहल दिखी। जगह-जगह लौहकर्मियों और काष्ठकर्मी जनों ने सुबह से अपने-अपने प्रतिष्ठानों को सजाया था। साफ-सफाई के बाद दोपहर बाद बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित करके पूजन-अर्चन किया। अपने-अपने मशीनों की विधि-विधान से पूजा की। हवन-पूजन के साथ पूजन का समापन हुआ। नगर स्थित तमाम जगहों पर विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया।
पुलिस लाइन में एसपी ने की आदि शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा -
सृष्टि के सृजनकर्ता, देव शिल्पी, प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाईन चुर्क की परिवहन शाखा में पूरे विधि विधान के साथ पूजा/अर्चना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ0 चारु द्विवेदी व प्रभारी एमटी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
PWD कॉलोनी में स्थापित की गई भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति -
आज नगर के राजकीय प्रतिष्ठानों, रेलवे, रोडवेज, तापीय परियोजना के बिजली घरों व निजी औद्योगिक संस्थानों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की गई। इन संस्थानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वहीं रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। राबर्ट्सगंज नगर स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय कालोनी परिसर भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर्मचारियों ने की। परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गई।