Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फाँसी लगाकर दी जान, जाँच में जुटी पुलिस
पारिवारिक विवाद से परेशान होकर 34 वर्षीय युवक ने ससुराल फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित भेजवा दिया....

एनीमेटेड फोटो....
sonbhadra
10:38 AM, October 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । पारिवारिक विवाद से परेशान होकर 34 वर्षीय युवक ने ससुराल फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित भेजवा दिया।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बीरबल गाँव निवासी इंद्रजीत खरवार पुत्र श्री खरवार अपने ससुराल ब्रह्मनगर के गली नं0 6 में सपरिवार नवासा पर रहता था और बैगलुरु में काम करता था और दीपावली पर घर आया था। बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फाँसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पत्नी ने ज़ब यह दृश्य देखा तो वह दहाड़े मार कर रोने लगी, रोने पीटने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुँच गए और डायल 112 को घटना की सुचना दी। मौके पर पहुँची डायल 112 और स्थानीय पुलिस टीम ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया और अग्रिम जाँच पड़ताल में जुट गई।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि "शव को कब्जे में लिए पीएम के लिए भेजवाया गया है, जाँच की जा रही है।"



