Sonbhadra News : सदर विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज से शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं को किसी दिक्क़तों का समना न करना पड़े इसको लेकर आज सदर विधायक भूपेश चौबे ने छठ पूजा स्थल शाहगंज रजवाहा.....

sonbhadra
12:00 AM, October 26, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज से शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं को किसी दिक्क़तों का समना न करना पड़े इसको लेकर आज सदर विधायक भूपेश चौबे ने छठ पूजा स्थल शाहगंज रजवाहा का निरीक्षण किया।
इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे ने संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्थलों पर स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम और महिला-पुरुषों के लिए पृथक मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विधायक ने शाहगंज रजवाहा में पानी कम देख तत्काल पानी छोड़ने का निर्देश भी सम्बंधितों को दिया साथ ही सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम (अनाउंसमेंट व्यवस्था), पंडाल, हेल्पलाइन स्टॉल और सुरक्षा बलों की उपस्थिति के साथ पूरे क्षेत्र की चौकसी के लिए भी निर्देशित किया।



