Sonbhadra News : पौधारोपण के नाम पर गुमराह कर रही योगी सरकार, अफसर लूट रहे जनता की गाढ़ी कमाई - आशु
बुधवार क़ो योगी सरकार से लेकर तमाम सरकारी विभाग, भारतीय जनता पार्टी व अन्य संस्थाओं से जुड़े लोगों ने सोनभद्र समेत प्रदेशभर में अभियान के तहत पौधारोपण किया है। शाम को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने.....

प्रभागीय वन अधिकारी क़ो ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी.....
sonbhadra
5:42 PM, July 10, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । बुधवार क़ो योगी सरकार से लेकर तमाम सरकारी विभाग, भारतीय जनता पार्टी व अन्य संस्थाओं से जुड़े लोगों ने सोनभद्र समेत प्रदेशभर में अभियान के तहत पौधारोपण किया है। शाम को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अकेल आज के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का दावा किया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने इस दावों को नकारते हुए कहा है कि पौधारोपण के नाम पर जनता को योगी सरकार गुमराह कर रही, जबकि इसमें खर्च होने वाला जनता का पैसा सरकार के योगी सरकार व उसके भ्रष्ट अफसर लूटककर खा रहे। एक पेड़ माँ के नाम अभियान में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज स्थित डीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रभागीय वन अधिकारी क़ो ज्ञापन सौंपा।
ये जनता व प्रकृति से है धोखा -
आशुतोष कुमार दुबे "आशु" ने कहा है कि "पौधारोपण के नाम पर भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही। पिछले तीन वर्षों में करोड़ों पेड़ लगाने के दावे की हकीकत बिल्कुल इससे उलट है। सच्चाई यह है पौधारोपण के नाम पर जो भ्रष्टाचार हुआ है उसमें पेड़ जमीन पर लगने के बजाए भ्रष्ट अधिकारियों और सरकार द्वारा निगल लिए जा रहे हैं। सोनभद्र से वाराणसी या सोनभद्र से मिर्जापुर मार्ग के किनारे कहीं भी नए पेड़ लगे नहीं दिखते, यह जनता से भी धोखा है और प्रकृति से भी।"
पेड़ तो लगा दिए लेकिन सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं -
ज्ञापन के माध्यम से आशु दुबे ने सरकार के वृक्षारोपण अभियान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि "एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत एक दिन में करोड़ों पेड़ लगा दिए गए और इसके लिए करोड़ों रुपये सरकारी खजाने से पानी की तरह बहाने के बाद क्या विभाग इसके सुरक्षा का भी कोई प्रबन्ध करता है? या फिर प्रति वर्ष केवल पौध रोपड़ के नाम पर सरकारी धन का अपव्यय ही किया जाता रहेगा। अब सवाल उठने लगे हैं कि विगत वर्षों में लगाये गये कितने पेड़ धरा पर मौजूद है और पर्यावरण को शुद्ध करने में सहायक बने हैं?"
महज फोटोग्राफ़ी तक सिमित "एक पेड़ माँ के नाम अभियान" -
वहीं युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरज वर्मा ने बताया कि "सरकारी तंत्र के लोग एवं सत्ताधारी दल के लोग इस अभियान को अपने फोटोग्राफी तक सीमित किये हैं। पेड़ लगाते समय फोटो खिंचाने के बाद लगे पेड़ की सुरक्षा के बिषय में भूल जाते है यह इस अभियान के लिए बहुत ही दुखद स्थिति है। सरकार का दायित्व बनता है कि जब सरकारी खजाने से वृक्षारोपण के लिए अपार धन खर्च किया जाये तो उसके सुरक्षा का प्रबंध किया जाये लेकिन वर्तमान सरकार अथवा वन विभाग ने किसी भी पेड़ को सुरक्षित करने की व्यवस्था नहीं किया है। जनपद सोनभद्र में यह नजारा साफ दिखाई दे रहा है।"
ये रहे मौजूद -
इस दौरान NSUI जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता, मनोज मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति, निगम बियर, सूरज कुमार, धर्मेंद्र कोल मौजूद रहे।