Sonbhadra News : योगी सरकार का आठ साल बेमिसाल के तहत ब्लाक पर चल रहा है तीन दिवसीय आयोजन
योगी सरकार का आठ साल बेमिसाल के प्रचार-प्रसार व योजनाओं की जानकारी के लिए स्थानीय ब्लाक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी के अध्यक्षता में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

sonbhadra
6:48 PM, March 26, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ बीडीओ ने योजनाओं के बारे में दिया ग्रामीणों की जानकारी
कोन (सोनभद्र) । योगी सरकार का आठ साल बेमिसाल के प्रचार-प्रसार व योजनाओं की जानकारी के लिए स्थानीय ब्लाक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी के अध्यक्षता में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम में विकास खण्ड के विभिन्न गांवों से आये आवास, पीएम सम्मान निधि, शौचालय लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया । इसके अलावा मुख्यमंत्री का योजनाओं के बारे में सीधा प्रसारण भी एल ईडीपर दिखाया गया । कार्यशाला में विभिन्न विभाग सेवायोजन, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विकास के लोग स्टाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में बताते हुए पात्र लोगों को लाभ लेने की सलाह दिये। ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा ने लाभार्थियों समेत ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही कि योगी सरकार के आठ साल में प्रदेश में निरन्तर विकास हो रहा है सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ आज हर पात्रों तक आसानी से मिल रहा है। सुशासन की सरकार चल रही है। वही खण्ड विकास अधिकारी डा.जीतेन्द्र नाथ दुबे ने बताया कि विकास खण्ड द्वारा दिए जा रहे विकास कार्यों का सही सही क्रियान्वयन हो इसके लिए सभी कर्मचारियों को समय समय पर निर्देशित कर स्थलीय सत्यापन किया जाता है। वर्तमान में सभी पात्रों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय,वृध्दा विधवा पेंशन समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। व्यवस्था में सहायक विकास अधिकारी सुनील पाल मौजूद रहे।