Sonbhadra News : नागपंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहलवानों ने आजमाए दाव
महुली के राजा बरियार शाह खेल मैदान पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

सोनभद्र
7:52 PM, July 29, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के महुली के राजा बरियार शाह खेल मैदान पर मंगलवार को नागपंचमी के शुभ अवसर पर अखाड़े का आयोजन किया गया।अखाड़े की सुरुआत सर्वप्रथम ग्राम प्रधान अरविन्द जायसवाल ने पूजन अर्चन कर किया।
इस अखाड़े में महुली,फुलवार,हिराचक,पोलवा,पतरिहा,जाताजुआ आदि गांवों के पहलवानों ने दाव आजमाए तथा अपने कलाओं से दर्शकों का मनोरंजन किया। आस पास क्षेत्र के एक से एक पहलवानों ने अपना जोर आजमाइश किया। बीच-बीच में जय श्री राम जय श्री राम, जय बजरंगी जय हनुमान, हर हर महादेव का नारा से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंजता रहा और दंगल में एक से बढ़कर एक मुकाबला चलता रहा।
कुछ पहलवानों ने बराबरी पर दंगल को खत्म किया गया और कुछ पहलवानों ने इस दंगल में अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर विजय घोषित हुए।इस मौके पर एक से एक कला का प्रदर्शन देखने को मिलता रहा और दंगल का जबरदस्त मुकाबला रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी घोषित पहलवानों को ग्राम प्रधान अरविन्द जायसवाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर पत्रकार सुशील गुप्ता, वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया,राजकपूर कन्नौजिया,सुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार,राजबली कन्नौजिया समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
आयोजित दंगल में निर्णायक की भूमिका में अनिल भारती रहे।