Sonbhadra news : सपा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव को गृह नगर के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत अभिनंदन
सैकड़ो की संख्या में नगर पंचायत डाला बाजार के सीमा प्रवेश द्वार पर फूलों की माला पहनकर स्वागत अभिनंदन व बधाई शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया ।

sonbhadra
7:30 PM, July 29, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । समाजवादी पार्टी के बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र पासवान को पद की नई जिम्मेवारी मिलने के बाद लखनऊ से वापसी होने पर मंगलवार को राष्ट्रीय सचिव को अपने गृह नगर के प्रथम आगमन पर सपा के जिला सचिव मंगला प्रसाद जायसवाल व नगर अध्यक्ष पारस यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व नेताओं आदि स्थानीय सैकड़ो की संख्या में नगर पंचायत डाला बाजार के सीमा प्रवेश द्वार पर फूलों की माला पहनकर स्वागत अभिनंदन व बधाई शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया ।
सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए डाला स्थित शहीद स्थल पर पहुंच कर राष्ट्रीय सचिव, जिला सचिव,नगर अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं,नेताओं आदि ने शहीदों के पट पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिया गया ।
बताते चले कि सपा के तत्वाधान में लखनऊ स्थित विधायक निवास स्थल दारुलशफा भवन के एक कामन हॉल में बीते रविवार को आयोजित समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई समीक्षा बैठक कार्यक्रम के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वीकृति पर सपा के बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती द्वारा डाला सोनभद्र निवासी नागेंद्र पासवान को मनोनयन पत्र सौंप कर राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया ।
नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने के बाद लखनऊ से डाला गृह नगर पहुंचने पर सपा के कार्यकर्ताओं ,नेताओं आदि स्थानीय लोगों द्वारा राष्ट्रीय सचिव का स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस दौरान महादेव यादव ,पिंटू साहनी, विनय पटेल, विनय सिंह गोड़, सुधीर पाठक मोनू ,रमेश कुशवाहा, ऋषि राज, इमरान, इस्लाम ,हरे राम गुप्ता, अम्बिका यादव, सुनील यादव, नीरज यादव, सलीम, धरम मौर्या, राजू भारती, एकराम, सुखसागर, दिलकुम, हरेंद्र पासवान अश्विनी सोनू, दिनेश निषाद, अनमोल, निखिल सिंह, पंकज पटेल, विकास जायसवाल आदि लोगों ने सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर बधाई दी ।