Sonbhadra News : युवा समाजसेवी की नेक पहल! मरीजों और जरूरतमंदों के बीच किया 'श्री प्रसादम' का वितरण
युवाओं द्वारा की जाने वाली नेक पहल समाज के लिए मिसाल बनती है। उससे अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी मानवता की सेवा के लिए आगे आते हैं। इसी क्रम में शहर के एक समाजसेवी युवक द्वारा नेक पहल की जा....

sonbhadra
9:36 PM, August 30, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । युवाओं द्वारा की जाने वाली नेक पहल समाज के लिए मिसाल बनती है। उससे अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी मानवता की सेवा के लिए आगे आते हैं। इसी क्रम में शहर के एक समाजसेवी युवक द्वारा नेक पहल की जा रही है। जिला अस्पताल में इलाज कराने दूर दराज से आने वाले सैकड़ों बीमार मरीजों और तिमारदारों की भूख मिटाने के लिए हर शनिवार को श्री प्रसादम (खिचड़ी) का वितरण कराया गया।
जानकारी के अनुसार, युवा समाजसेवी रोहित मिश्रा और उनकी टीम ने आज लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल गेट पर जरूरतमंदों और मरीजों के परिजनों के लिए श्री प्रसादम (खिचड़ी) तैयार कर उसे वितरित कराया।
इस दौरान युवा समाजसेवी रोहित मिश्रा ने बताया कि "यह कार्यक्रम केवल एक खाने की पेशकश नहीं, बल्कि एक संदेश था कि जब हम एक साथ मिलकर किसी की मदद करते हैं, तो समाज में सच्चे बदलाव की शुरुआत होती है।"
इस दौरान दिलीप जायसवाल, पुष्कर मिश्रा, शांतनु चौबे, पंकज शुक्ला व शिवम शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।