Sonbhadra News : महिला कल्याण विभाग ने निजी विद्यालय में लगाई "विधिक साक्षरता" की क्लास
महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित "संकल्प" हब फार इम्पावरमेंट आफ वूमेंम के अंतर्गत सितंबर माह में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तत्वाधान में आज मधुपुर स्थित एक निजी विद्यालय में विधिक.....

sonbhadra
11:30 PM, September 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित "संकल्प" हब फार इम्पावरमेंट आफ वूमेंम के अंतर्गत सितंबर माह में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तत्वाधान में आज मधुपुर स्थित एक निजी विद्यालय में विधिक साक्षरता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मिशन को-ऑर्डिनेटर नीतू यति ने छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दिया गया जिससे वह अपने जीवन को प्रभावी ढंग से जीने और अन्य से लड़ने में सक्षम हो सके, यहां जागरूकता बढ़ाने न्याय सेवाएं सुलभ बनाने और कानून के शासक को बढ़ावा देने में मदद करती है। कानूनी साक्षरता शिविरों और कार्यशालाओं का आयोजन और जनसंचार माध्यमों का उपयोग करके समाज के कमजोर वर्गों को कानूनी ज्ञान दिया जाता है लोगों को कानून से जुड़े मुद्दों के बारे में सशक्त बनाना ताकि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो और उनका उपयोग कर सके।
वहीं साधना मिश्रा ने बताया कि "समाज के गरीब और वंचित वर्गों को न्याय सेवाएं प्राप्त करने में मदद करना लोगों की भागीदारी से कानून के शासक को मजबूत करना कानूनी साक्षरता से लोग अपने साथ होने वाले अन्य को पहचान सके और उसका विरोध कर सके नागरिक अपने राजनीतिक सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों को पहचाने और उनका प्रभावी ढंग से उपयोग करने में सक्षम हो कानून की जानकारी न होने पर लोग धोखाधड़ी शोषण और अपने अधिकारों से वंचित हो सकते हैं।"
जेंडर एक्सपर्ट सीमा द्विवेदी ने बताया कि "विधिक साक्षरता स्थिति को काम करती है इसके लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और अन्य संगठन गांव में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को जानकारी प्रदान करते हैं स्थानीय भाषाओं से कानूनी विषयों पर पुस्तकों और अन्य साहित्य के माध्यम से इसको जागरूक किया जा सकता है रेडियो टेलीविजन जैसे माध्यमों का उपयोग करके आम जनता में जागरूकता फैलाई जाती है। इसलिए शिक्षा की दृष्टिकोण से दीक्षा जैसे पोर्टल शिक्षा पर कानूनी सामग्री अपलोड की जाती है।"
कार्यक्रम में मनोज दीक्षित, किरण, पल्लवी दीक्षित, श्रेया, प्रियंका, नंदलाल यादव, शशि प्रकाश एवं समस्त स्टाफ छात्राएं उपस्थित रहे।