Sonbhadra News : बीजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बछिया काट कर शव को ठिकाने लगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
लालबिहारी ने बीजपुर थाने में आकर तहरीर दिया कि उसे शंका हैं कि उसके पुत्र रामजियावन ने जंगल मे चरने गई लावारिस बछिया को घर मे लाकर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दिया और उसे गायब कर दिया।

sonbhadra
11:07 AM, September 9, 2025
विजय कुमार पटेल (संवाददाता)
बीजपुर (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के जरहा (बघाडु) निवासी बिहारी लाल पुत्र पतलाल ने बीजपुर थाने में आकर तहरीर दिया कि उसे शंका हैं कि उसके पुत्र रामजियावन ने जंगल मे चरने गई लावारिस बछिया को घर मे लाकर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दिया और उसे गायब कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 238 बीएनएस, 3/5/8 गोबध निवारण अधि. व 11 पशु क्रूरता अधि. के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश करने लगी। रविवार की शाम को सूचना मिली कि आरोपी सेवकामोड़ पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा मय टीम उपनिरीक्षक श्रवण यादव, कांस्टेबल हरिश्चन्द्र के साथ मौके पर पहुंच गिरफ्तार कर थाने ले आये और अभियुक्त रामजियावन की निशनदेही पर एक अदद कुल्हाड़ी,एक अदद नरकुल रस्सी बरामद करके अभियुक्त को सोमवार को न्यायालय के लिए भेज दिया।