Sonbhadra News : शिक्षा की अलख जगाकर मनाया गया महिला दिवस
शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही गैर सरकारी संस्था उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा सलईबनवा समुदाय में महिलाओं के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।

sonbhadra
9:07 PM, March 8, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
★ महिलाओं को जागरुक कर मनाया महिला दिवस
चुर्क (सोनभद्र) । शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही गैर सरकारी संस्था उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा सलईबनवा समुदाय में महिलाओं के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस। विगत 4 वर्षों से उपक्रम प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा में अपने अभिव्यक्ति कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों के साथ मिलकर छात्रों के भाषा व बुनियादी साक्षरता पर काम कर रही है।
विद्यालय व समुदाय के बीच उपक्रम सेतु की तरह कार्य करने की दिशा में समुदाय को विद्यालय से जोड़ने की कोशिश कर रही है। इसी श्रृंखला में संस्था समुदाय में जन जागरूकता के उद्देश्य से महिलाओं व युवाओं को केंद्रित कर सक्षम कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम प्रबंधक अंकित मौर्य ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समुदाय की महिलाओं के साथ उनके बच्चों की शिक्षा उनके स्वास्थ्य व अन्य सरकारी योजनाओं के विषय में जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही महिलाओं के साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनके साथ उनके अधिकारों और उनके समाज में योगदान को उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम समन्वयक तूलिका ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा के इस वर्ष से आठवीं पास के दस चयनित विद्यार्थियों को उपक्रम के माध्यम से मेंटरशिप दिया जाएगा जिससे वह अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रख सके और अपने पैरों पर खड़े हो सके।
ऑपरेशन लीड नूतन मेहरोत्रा ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है जहाँ पर समुदाय की महिलाओं को इस प्रकार से संस्था के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि महिला दिवस के अवसर पर सलईबनवा समुदाय से 50 से अधिक महिलाओं की भागीदारी रही और उन्होंने विभिन्न गतिविधियाँ जैसे लोकगीत, कला और पेंटिंग के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त कर सक्रिय प्रतिभागिता निभाई। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा के प्रधानाध्यापक श्लेष कुमार व सहायक अध्यापिका दीपू ज्योति तथा प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा के प्रधानाध्यापक अरुण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेमलता व कृष्णा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान अडानी फाउंडेशन द्वारा उपक्रम टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।