Sonbhadra News : विद्यालय के पास संचालित शराब की दुकान हटाने क़ो लेकर महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
जिले के मधुपर ग्राम पंचायत में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने जिला आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। स्कूल के पास चल रही दुकान से छात्राओं, महिलाओं को हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए....

आबकारी विभाग के गेट पर प्रदर्शन करती महिला कांग्रेस की कार्यकर्तागण...
sonbhadra
11:11 PM, March 28, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले के मधुपर ग्राम पंचायत में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने जिला आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। स्कूल के पास चल रही दुकान से छात्राओं, महिलाओं को हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए तत्काल दुकान को अन्यत्र हटवाने की मांग की। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा कि "मधुपर ग्राम पंचायत में स्थित शराब की दुकान के कारण विद्यालय और कॉलेज की छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नशे में धुत लोग महिलाओं और युवतियों पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शराब की दुकान क़ो विद्यालय से दूर स्थानांतरित नहीं किया गया तो महिला कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने क़ो बाध्य होगी।"
इस दौरान शांति विश्वकर्मा, कलावती, मीरा, बबिता, लीलावती, रेखा, कपिलदेव, राजू, शत्रुँजय मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।