Sonbhadra News : पंचशील हॉस्पिटल में महिला की मौत प्रकरण में नया मोड़, डॉक्टर दम्पति पर जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज
सोनभद्र के छपका स्थित पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में महिला की मौत के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। अब हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से मृतक महिला के परिजनों के विरुद्ध डॉक्टर दम्पति..

sonbhadra
11:55 PM, July 26, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सोनभद्र के छपका स्थित पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में महिला की मौत के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। अब हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से मृतक महिला के परिजनों के विरुद्ध डॉक्टर दम्पति पर जानलेवा हमला और हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है।
बताते चलें कि 15 जुलाई को नगर स्थित छपका वार्ड में पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में पेट में ट्यूमर के आपरेशन के दौरान मीरजापुर की निवासी इंदू (34वर्ष) पत्नी अरविंद की मौत हो गई थी। वहीं 15 जुलाई की देर शाम हुई इस घटना के बाद क्षुब्ध परिवार वालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को समझा कर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का विसरा परिजर्व कर लिया गया है। वहीं मृतका के पति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चिकित्सक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
हॉस्पिटल के प्रबंधक पवित कुमार मौर्या ने तहरीर देकर बताया कि "15 जुलाई, 2025 को मरीज इंदु देवी गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंची थी। डॉ0 अनुपमा मौर्या और अन्य डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। परिजनों की सहमति से शाम पांच बजे डॉ0 अनुपमा मौर्या और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ0 सुशील कृष्ण मूर्ति द्वारा ओवरी सिस्ट का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान इलाज के बाद मरीज की स्थिति गंभीर होने लगी और वह एनाफिलैक्टिक शॉक में चली गई।परिजनों को मरीज को हायर सेंटर वाराणसी ले जाने की सलाह दी गई लेकिन मरीज के पति अरविंद, पिता चंद्रमा, भाई सुनील, अनिल, आशीष, सोनू विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, बहन काजल, निशा, यशोदा सहित 30-40 की संख्या में लोग लाठी, डंडा, लोहे का रॉड और सब्बल लेकर अस्पताल में घुस आए और हमला बोल दिया। इस जानलेवा हमले में डॉ0 अनुपमा मौर्या और उनके पति अंजनी कुमार घायल हो गए। डॉ0 अनुपमा मौर्या के पैर में फ्रैक्चर हो गया है, और डॉ0 अंजनी की छाती की हड्डी टूट गई है, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है। आरोपियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही अस्पताल में रखे सामान व मरीजों की फाइलें भी नष्ट कर दीं।"
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस के अनुसार, हॉस्पिटल के प्रबंधक की तहरीर पर 11 नामजद और 30-40 अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं 191(2), 324(6), 117(2), 115 (2) और 351(2) के तहत FIR दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।