Sonbhadra news : यूरिया खाद : ऊंट के मुंह में जीरा
यूरिया खाद लेने हजारों की संख्या मे महिला पुरुष पहुंचे जहां अधिक भीड़ देखते हुए सचिव द्वारा म्योरपुर थाने को सुचना दी गई जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस के मौजूदगी मे यूरिया खाद का वितरण किया गया

sonbhadra
7:07 PM, August 21, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर। विकास खण्ड परिसर मे स्थित लैम्पस पर गुरुवार को यूरिया खाद लेने हजारों की संख्या मे महिला पुरुष पहुंचे जहां अधिक भीड़ देखते हुए सचिव द्वारा म्योरपुर थाने को सुचना दी गई जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस के मौजूदगी मे यूरिया खाद का वितरण किया गया।इस दौरान यूरिया खाद के लिए दो महिलाओ मे नोंक झोंक हो गई और बात मारपीट पर पहुंच गयी।झगड़ा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंच झगड़े को शांत कराया। किसान शाबिर हुसैन,संजीवन, महेंद्र, शोभनाथ, अभय ने कहा की हम लोग सुबह से ही यूरिया खाद के लिए लाइन लगे हैं।दोपहर तीन बज गये लेकिन अभी तक हमें यूरिया नहीं मिला। आरोप लगाया लेम्पस मे यूरिया खाद 270 रूपये प्रति बोरी मिल रही हैँ ज़बकी बाजारो मे प्राइवेट दुकानदार यूरिया को तीन गुने से भी ज्यादा दाम पर बेच हम किसानो का शोषण कर रहे हैँ ।लेम्पस सचिव नरायण पटेल ने बताया की यूरिया खाद 250 बोरी आयी हैँ अभी म्योरपुर न्याय पंचायत के किसानो को यूरिया वितरण किया जा रहा हैँ लेकिन म्योरपुर सहित किरविल, आरंगपानी न्याय पंचायत के किसान के आ जाने से खाद वितरण करने मे दिक्क़त हो रही हैँ उन्होंने बताया की खाद पुनः आज रात तक या कल आने की उम्मीद हैँ ।उच्चाधिकारियों का इस यूरिया वितरण पर पूरा घ्यान हैँ जल्द से जल्द म्योरपुर सहित सभी न्याय पंचायतो पर यूरिया उपलब्ध कराया जायेगा।