Sonbhadra News : मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग में महिला की मौत का मामला, वीडियोग्राफी के साथ कराया गया पोस्टमार्टम
100 शैय्या युक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग में रविवार को एक प्रसूति महिला की मौत के बाद सोमवार को वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया ।

फाइल फोटो
sonbhadra
7:09 PM, March 31, 2025
शान्तनु कुमार/संतोष जायसवाल
० दादी कर रही नवजात की देख-रेख
सोनभद्र । 100 शैय्या युक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग में रविवार को एक प्रसूति महिला की मौत के बाद सोमवार को वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया । इस मामले में ग्राम बहेरा के प्रधानपति ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया है, जहां से अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी ले जाया जाएगा ।
आपको बतादें कि रविवार को 100 शैय्या युक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग में एक प्रसूति महिला की बच्चे को जन्म देने के बाद खून चढ़ाते समय मौत हो गयी थी । परिजनों ने मौत के लिए डॉक्टर व नर्स को जिम्मेदार ठहराया था। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों व नर्स की लापरवाही के कारण उनकी मरीज की मौत हुई है । इतना ही नहीं परिजनों का आरोप था कि महिला की मौत के बाद डॉक्टर पल्ला झाड़ने के लिए मरीज को रेफर कर रहे थे । इसके बाद परिजन घण्टों अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा करते रहे । मामला बढ़ते देख सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ को मौके पर परिजनों से वार्ता के लिए भेजा था । डिप्टी सीएम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने परिजनों से बात करने के बाद बताया कि पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी से कराई जाएगी और जांच के लिए टीम भी गठित की जाएगी । जिसकी रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
आपको बता दें कि मृतिका बच्चे को जन्म देने के कुछ ही घंटे बाद इस दुनिया को अलविदा कर दिया था । अब नवजात बच्चे को लेकर घर वाले काफी परेशान हैं।फिलहाल दादी नवजात बच्चे की देख-रेख कर रही है । लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जहां कोविड में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया था, अब वही डॉक्टर इस कदर लापरवाह बने हुए हैं कि एक नवजात बच्चे को उसकी मां से जुदा कर दिया । ऐसे में जरूरत है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की ताकि आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो ।
अब देखने वाली की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित की जाने वाली टीम अपनी रिपोर्ट में क्या दर्शाती है ।