Sonbhadra News : वित्त लेखाधिकारी के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, 12 जनवरी को करेंगे लेखाधिकारी कार्यालय का घेराव
अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उरमौरा स्थित जिला कार्यालय पर बैठक कर शिक्षकों के नीतिगत एवं.....

संघ कार्यालय पर बैठक करते उत्तर प्रादेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण.........
sonbhadra
9:12 PM, January 7, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उरमौरा स्थित जिला कार्यालय पर बैठक कर शिक्षकों के नीतिगत एवं वित्तीय समस्याओं के निस्तारण को लेकर चर्चा किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने वित्त लेखाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "जनपद में नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के वित्तीय समस्याएं वृहद स्तर पर संगठन के संज्ञान में लाया गया है जिसके त्वरित निस्तारण के लिए बार-बार वित्त लेखाधिकारी को मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन उनके द्वारा अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई साथ ही वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों को भी दरकिनार करते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कई माह से दिव्यांग श्रेणी में नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के अस्थाई रूप से अवरूद्ध वेतन वद्धि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बहाल कर दिए जाने के आदेश के पश्चात दीर्घवधि से उक्त शिक्षकों का अवरूद्ध वार्षिक वेतन वृद्धि का प्रविष्टि/भुगतान नहीं किया गया है, दिव्यांग श्रेणी में नियुक्त शिक्षकों की 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने के पश्चात उनके चयन वेतनमान का संशोधन निर्धारण न किए जाने से शिक्षकों का मानसिक प्रताड़ना एवं विधिनुरूप प्राप्त वित्तीय लाभों से जानबूझकर वंचित किया जा रहा है, विभिन्न शासनादेश/नियमावली में कतिपय शिक्षकों का अवरूद्ध एक दिन का वेतन बहाली के आदेश के पश्चात उनके भुगतान में काफी विलंब करना वित्त लेखाधिकारी कार्यालय से शिक्षकों का मानसिक/आर्थिक शोषण का जारिया बन गया है तथा शिक्षामित्र/अनुदेशकों का समर कैंप के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों का अब तक भुगतान नहीं किया जाना शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के आर्थिक दोहन की ओर इशारा करता है।"
उन्होंने चेताते हुए कहा कि यदि ये सभी मांगें 10 जनवरी तक नहीं मानी जाती है तो संगठन संगठन शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए 12 जनवरी को वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी वित्त लेखाधिकारी की होगी।



