Sonbhadra News : अनियंत्रित बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिरी, मौत
रेणुकूट मार्ग पर स्थित हथवानी क्षेत्र में गुरुवार को एक बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक पर सवार एक महिला की सड़क पर गिर जाने से मौत हो गई ।

sonbhadra
12:07 AM, July 18, 2025
एम.शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना हाथीनाला के रेणुकूट मार्ग पर स्थित हथवानी क्षेत्र में गुरुवार को एक बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक पर सवार एक महिला की सड़क पर गिर जाने से मौत हो गई ।
मिली जानकारी मुताबिक मृतिका के बहनोई शंभू शर्मा पुत्र भागीरथी बाइक से पत्नी व दो बच्चे के साथ रिश्तेदार निक्की देवी उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी सोमारू निवासी ओबरा समेत दो महिलाओं को बैठाकर ओबरा से रेणुकूट की तरफ जा रहा था उसी दौरान थाना हाथीनाला के रेणुकूट मार्ग पर करीब 3 किमी आगे हथवानी क्षेत्र में बाइक पर पिछे बैठी निक्की देवी बाइक अनियंत्रित हो जाने से अचानक सड़क पर गिर जाने से घायल हो गई और गोद में बैठे बच्चे को हल्का फुल्का चोट लग गया।जहा दोनों बाइक सवार महिलाओं ने गोद में एक एक बच्चा भी ली हुई थी ।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना हाथीनाला की पुलिस मौके पर पहुंच कर बाइक सवार घायल को सीएचसी दुद्धी भेज दिया जहां चिकित्सक ने घायल बाइक सवार निक्की देवी को मृत घोषित कर दिया।
मामले में थाना प्रभारी हाथीनाला भैया एस पी सिंह ने बताया कि बाइक अनियंत्रित हो जाने से बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई जिससे महिला की मौत हो गई । अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।