Sonbhadra news : निगाई में मृत अवस्था में मिला लकड़बग्घा
ग्राम पंचायत निगाई के हरैया टोला में खेत में मृत अवस्था में एक जंगली जानवर का शव मिला,उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया

sonbhadra
7:16 PM, August 30, 2025
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम, पोस्टमार्टम कराकर, दफनाया
कोन सोनभद्र । स्थानीय वन रेंज के ग्राम पंचायत निगाई के हरैया टोला में खेत में मृत अवस्था में एक का शव मिला,उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया सूचना पर पहुंचा वन विभाग के टीम ने मृत जानवर को लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव का दफन करा कर आगे की कार्रवाई में जुटी है वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि मृत लकड़बग्घा का बच्चा था जिसे कुत्ते ने हमला करने से मौत होने की बात बताई।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि लकड़बग्घा की मृत शव मिलने की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।