Sonbhadra news : वाइक दुर्घटना में सवार महिला की मौत, चालक घायल
ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला मधुरी निवासी मुन्नी देवी 52 वर्ष पत्नी अमेरिका राम की वाइक दुर्घटना में बुधवार की रात्रि में मौत हो गई

sonbhadra
8:26 PM, October 23, 2025
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
राशन कार्ड के लिए वाइक से केवाईसी कराने जा रहे थी महिला
कोन सोनभद्र . स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला मधुरी निवासी मुन्नी देवी 52 वर्ष पत्नी अमेरिका राम की वाइक दुर्घटना में बुधवार की रात्रि में मौत हो गई
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मुन्नी देवी बुधवार को दोपहर में अपने राशन कार्ड का केवाईसी कराने के लिए बगल के ही युवक बीरनाथ के साथ वाइक से कचनरवा डीलर के यहां जा रही थी कि बुढीखाड में पहुंचते ही दुसरी ओर से आ रही वाइक में टक्कर से महिला वाइक से नीचे गिर गई जिससे गम्भीर चोटे आने से घायल हो गई जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए कोन सीएचसी लाया जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टर द्वारा रेफर ही किया जा रहा था की महिला की मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों ने थाने में दिया सूचना पर बृहस्पतिवार को कोन पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुध्दी भेज दिया। प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण ने बताया कि मृतक बहुत ही गरीब थी जो सरकारी राशन व मज़दूरी करके बच्चों का पालन पोषण करती थी, परिजनों ने मुआवजा दिलाने की मांग किया है।



