Shahjahanpur news : भैया दूज पर पर 800 से अधिक बहाने एवं 300 बच्चे कारागार में बंद अपने भाइयों से आए मिलने
भैया दूज के पावन पर पर 800 से अधिक बहाने एवं 300 बच्चे कारागार में बंद अपने भाइयों से मिलने आई।

shahjahanapur
6:36 PM, October 23, 2025
शाहजहांपुर । शाहजहांपुर जेल में आज भैया दूज के पावन पर पर 800 से अधिक बहाने एवं 300 बच्चे कारागार में बंद अपने भाइयों से मिलने आई। जेल प्रशासन के द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई कि किसी भी बहन को अपने भाई से मिलने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो उसे अधिक समय तक कारागार के मुख्य द्वार के बाहर इंतजार ना करना पड़े इसके लिए प्रातः काल 7:00 से ही मुलाकात प्रारंभ कर दी गई और 40 से 50 के समूह में बहनों को अंदर प्रवेश दिया गया ताकि अंदर जाकर के वह अपने भाई से अच्छे से पास बैठकर भैया दूज मना सकें और उन्हें किसी भी प्रकार की भीड़ भाड़ व शोर शराबे का सामना न करना पड़े। कारागार के अंदर भैया दूज बनाने के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था जेल प्रशासन के द्वारा की गई तथा सभी बहनों को शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई ताकि कोई भी बहन या उनके साथ आए हुए बच्चे पानी के लिए परेशान ना हो। कारागार में साफ सुथरे माहौल में मेट बिछाकर उनके बैठने की व्यवस्था की गई सभी बहने बहुत ही आरामदायक तरीके से अपने भाइयों से मिली और भैया दूज मनाई। इस अवसर पर अनेक बहाने और उनके भाई भावुक होकर रोते देखे गए। सभी बहनों ने कारागार में की गई व्यवस्था की सराहना की। व्यवस्था में किसी भी प्रकार का कोई सुरक्षात्मक अथवा व्यवस्थागत व्यवधान उत्पन्न ना हो अथवा कारागार के सामने से मुख्य द्वार पर किसी भी प्रकार की भीड़ भाड़ अथवा जाम की स्थिति ना हो जाए इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल भी तैनात कराया गया था जेल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी की जा रही थी और उनके द्वारा यह निर्देश दिए जा रहे थे कि किसी भी बहन को मिलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और सभी के साथ मृदु व्यवहार किया जाए।



