Sonbhadra news : बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत
शिल्पी मार्ग पर बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत हो गई। शुक्रवार को मिली सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

sonbhadra
5:41 PM, September 19, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र): कोतवाली क्षेत्र के गुरुवल शिल्पी मार्ग पर बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत हो गई। शुक्रवार को मिली सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर घोरावल शिल्पी मार्ग पर कोलिया घाटी मोड़ पर टैम्पो पलटने से चार लोग घायल हो गए थे। हादसे में शिल्पी गांव निवासी मुनिया 40 वर्ष, दुवासी 55 वर्ष, सुभागिनी 40 वर्ष, डंगर 71 वर्ष घायल हो गए थे। कोलिया घाटी पहाड़ी मोड़ पर टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। घायलों में दुवासी पत्नी जामुन निवासी शिल्पी का निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि जामुन पुत्र स्वर्गीय चिगनी निवासी ग्राम शिल्पी ने लिखित सूचना दी है कि बीते 17 सितम्बर को उसकी पत्नी दुवासी गुरुवल स्थान से एक ऑटो से अपने घर शिल्पी जा रही थी कि कोलिया घाटी के पास ऑटो चालक की लापरवाही से ऑटो पलट गया। जिससे दुवासी व गांव की अन्य महिला पुरुष घायल हो गए थे। जिनका दवाई इलाज अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार को दुवासी की मौत गई है। इस मामले मे अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।